Ind vs Eng 5th Test: Day one of Manchester test cancel due to Corona Virus | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-10 78

The fifth Test match between India vs England which was to be played at the Old Trafford ground in Manchester on Friday has now been postponed. This decision has been taken in view of the ever-increasing cases of corona in the staff of India. Now when this Test will be played, it has not been confirmed yet, this decision has been taken after talks between the BCCI and the England Cricket Board. But this decision has been taken keeping in view the safety of all the players and other staff members.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट मैच जो मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में शुक्रवार को खेला जाना था अब आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारत के स्टाफ में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अब ये टेस्ट कब खेला जायेगा इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है बीसीसीआई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है। मगर ये फैसला सभी खिलाड़ियों बाकी स्टाफ मेंबर की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।

#IndvsEng2021 #ManchesterTest #IndvsEng5thTest